प्यारे नबी कि प्यारी बातैं
हजरत अबू हुरैरा रदियल्लाहो अन्हो का बयान है अल्लाह के रसूल ने फ़रमाया जिसने ईमान की हालत में सवाब की नियत से रमजान के रोज़े रखे उसके अगले गुनाह माफ़ कर दिए जाते हैं (बुखारी शरीफ )
हजरत बीवी आइशा का बयान है अल्लाह के रसूल साल के और महीनों कि बनिस्बत रमजान में ज्यादा इबादत किया करते और रमजान के आखिरी दिनों में तो सब से ज्यादा ! (मुस्लिम शरीफ )
जिसने रमजान के महीने के रोज़े रखे और ईद के बाद 6 रोज़े और रखे तो गोया उसने पुरे साल का रोज़ा रखा ! (मुस्लिम शरीफ)
हजरत बीवी आयशा ने अल्लाह के रसूल से पूछा - या रसूलल्लाह ! अगर मुझे लैलतुल कद्र के बारे में पता चल जाए की आज की रात ही लैलतुल कद्र है तो मैं उसमे कौन सी दुआ पढू ? आपने फ़रमाया यह दुआ पढो अल्लाहुम्मा इन्नका अफुवुन तुहिब्बुल अफ्त ,फअफो अन्नी !(तिर्मिजी )
हजरत अबू कतादा अंसारी का बयान है-अल्लाह के रसूल से लोगों ने अरफा के रोज़े के बारे में पूछा तो आपने फ़रमाया -अरफा के एक दिन का रोज़ा साल के अगले पिछले साल के गुनाहों को मिटा देता है ! (मुस्लिम शरीफ )
सेहरी किया करो क्योकि उस में बरकत है !(बुखारी शरीफ )
जिसने रमजान के महीने के रोज़े रखे और ईद के बाद 6 रोज़े और रखे तो गोया उसने पुरे साल का रोज़ा रखा ! (मुस्लिम शरीफ)
हजरत बीवी आयशा ने अल्लाह के रसूल से पूछा - या रसूलल्लाह ! अगर मुझे लैलतुल कद्र के बारे में पता चल जाए की आज की रात ही लैलतुल कद्र है तो मैं उसमे कौन सी दुआ पढू ? आपने फ़रमाया यह दुआ पढो अल्लाहुम्मा इन्नका अफुवुन तुहिब्बुल अफ्त ,फअफो अन्नी !(तिर्मिजी )
हजरत अबू कतादा अंसारी का बयान है-अल्लाह के रसूल से लोगों ने अरफा के रोज़े के बारे में पूछा तो आपने फ़रमाया -अरफा के एक दिन का रोज़ा साल के अगले पिछले साल के गुनाहों को मिटा देता है ! (मुस्लिम शरीफ )
सेहरी किया करो क्योकि उस में बरकत है !(बुखारी शरीफ )
No comments:
Post a Comment