Tuesday, 26 December 2017
हजरत अली
इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर हजरत मुहम्मद के साथ साथ उनका पूरा परिवार नेक दिली के लिए जाना जाता है। पैगम्बर हजरत मुहम्मद के परिवार का अहम हिस्सा उनके दामाद हजरत अली भी दरियादिली और मोटिवेशनल बातों के लिए जाने जाते हैं। आज उनकी जयंती (जन्म दिवस) के मौके पर पेश हैं उनके मोटिवेशनल Quotes।
कौन थे हजरत अली
हजरत मुहम्मद की मृत्यु के बाद जिन लोगों ने अपनी भावना से हज़रत अली को अपना इमाम (धर्मगुरु) और ख़लीफा (नेता) चुना वो लोग शिया कहलाते हैं।
शिया विचारधारा के अनुसार हज़रत अली, जो मुहम्मद साहब के चचेरे भाई और दामाद दोनों थे, वही हजरत मुहम्मद के उत्तराधिकारी थे। उनके मुताबिक हजरत अली को ही पहला ख़लीफ़ा (राजनैतिक प्रमुख) बनना चाहिए था। हालंकि ऐसा हुआ नहीं और उन्हें तीन और लोगों के बाद ख़लीफ़ा, यानि प्रधान नेता बनाया गया।
सुन्नी विचारधारा के मुताबिक, हज़रत अली से पहले तीन खलीफ़ा ( हज़रत अबु बक़र, हज़रत उमर, हज़रत उस्मान) हज़रत अली चौथे खलीफा हैं। सुन्नी मुस्लिम अली को (चौथा) ख़लीफ़ा मानते है।
'हजरत अली' के ये Quotes हैं मोटिवेशनल
1. भाई सोना है दोस्त हीरा, सोने में दरार आने पर उसे पिघला कर पहले जैसा बनाया जा सकता है, हीरे में एक भी दरार आ जाए तो वो कभी पहले जैसा नही बन सकता- हज़रत अली
2. नेक लोगों की सोहबत से हमेशा भलाई ही मिलती हे क्यों के.. हवा जब फूलो से गुज़रती हे तो वो भी खुश्बुदार हो जाती हे…! (हज़रत अली)
3. किसी का ऐब (बुराई) तलाश करने वाले मिसाल उस मक्खी के जैसी है जो सारा खूबसूरत जिस्म छोड सिर्फ़ ज़ख्म पर बैठती है। (हज़रत अली)
4. अगर कोई शख्स अपनी भूख मिटाने के लिए रोटी चोरी करे तो चोर के हाथ काटने के बजाए बादशाह के हाथ काटे जाए। (हज़रत अली)
5. जो लोग सिर्फ तुम्हे काम के वक़्त याद करते हे उन लोगो के काम ज़रूर आओ क्यों के वो अंधेरो में रौशनी ढूंढते हे और वो रौशनी तुम हो। (हज़रत अली)
6. हमेशा समझोता करना सीखो क्योंकि थोड़ा सा झुक जाना किसी रिश्ते का हमेशा के लिए टूट जाने से बेहतर है। (हज़रत अली)
7. अगर किसी के बारे मे जानना चाहते हो तो पता करो के वह शख्स किसके साथ उठता बैठता है। (हज़रत अली)
8. जाहिल के सामने अक़्ल की बात मत करो पहले वो बहस करेगा फिर अपनी हार देखकर दुश्मन हो जायेगा। (हज़रत अली)
9. हमेशा जालिमो का दुश्मन और मज़लूमो का मददगार बन कर रहना…। (हज़रत अली)
10. ज़िल्लत उठाने से बेहतर है तकलीफ उठाओ। (हज़रत अली)
11. कभी भी अपनी जिस्मानी ताकत और दौलत पर भरोसा न करना क्योंकि बीमारी और ग़रीबी आने में देर नही लगती…!! (हज़रत अली)
12. अगर दोस्त बनाना तुम्हारी कमज़ोरी है तो तुम दुनिया के सबसे ताक़तवर इंसान हो…। (हज़रत अली)
13. दोस्तों के ग़म में हर हाल में शामिल हुआ करो लेकिन खुशियों में तब तक न जाना जब तक वो खुद ना बुलाएं। (हज़रत अली)
14. इंसान की ज़ुबान उसकी अक्ल का पता देती है और आदमी अपनी ज़ुबान के नीचे छुपा होता है। (हज़रत अली)
15 रिज़्क (रोजी-रोटी) के पीछे अपना इमान कभी खराब मत करो क्योंकि नसीब का रिज्क इन्सान को ऐसे तलाश करता है जैसे मरने वाले को मौत। (हज़रत अली)